Social Sciences, asked by yugbhati111, 4 months ago

अबाउट ट्वेंटी फाइव हंड्रेड ईयर्स एगो एयरपोर्ट कौशांबी सिचुएटेड​

Answers

Answered by anchitsingh40
0

Answer:

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज एयरपोर्ट (बमरौली एयरपोर्ट) से भले ही वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है और इस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और विदेशों के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है लेकिन एक समय था जब यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आती-जाती थीं। लंदन के लिए तो सीधी फ्लाइट थी।

देश के पहले चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक था बमरौली

इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में सन् 1919 में बमरौली एयरपोर्ट का निर्माण हुआ। 1924 तक यहां एयरफील्ड को भी विस्तार दिया गया। उस समय देश में चार हवाई अड्डे ही ऐसे थे जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आया-जाया करती थीं, बमरौली का एयरपोर्ट भी इसमें से एक था। यहां से 1932 तक लंदन के लिए सीधी उड़ान जाती थी जिसको स्पीडबर्ड एयर लाइन संचालित करती थी। 1946 तक यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जारी थीं।

Explanation:

please mark me as brainliest

Answered by subhsamavartj
0

Answer:

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के झलवा स्थित एयरपोर्ट से बौद्ध स्थल कौशांबी तक फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए 87.6 करोड़ का स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल इस सड़क को मंजूरी मिलना तय माना जा रहा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कार्य शुरु कर दिया है।

फोरलेन सड़क के लिए बीच से करीब 22 मीटर की चौड़ाई तक की भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। सड़क निर्माण होने से करीब 17 कस्बे व बड़े गांव के लोग प्रभावित होंगे। कौशांबी को बौद्ध सर्किट से जोड़ दिया गया है। इसके बाद से ही यहां का विकास तेजी के साथ शुरू हो गया है। बौद्ध स्थल पर मल्टीपरपज हॉल, ओपेन एयर थियेटर, लाइब्रेरी, रिसोर्स सेंटर, रिसेप्शन व टिकट स्टेशन का कार्य प्रस्तावित है। इसके अलावा अब यहां तक आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इसके लिए झलवा एयरपोर्ट से बौद्ध स्थल तक की फोरलेन सड़क प्रस्तावित है। करीब 87.6 करोड़ की लागत 43.57 किमी सड़क प्रस्तावित है। इसके साथ ही मखऊपुर गांव के निकट ससुरखदेरी व जाठी गांव के निकट किलिनिहाई नदी पर पुल निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। मध्य सड़क से दोनों और 22 मीटर की दूरी तक की भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। झलवा से बौद्ध स्थल तक करीब 17 कस्बे व बड़े गांव आएंगे। जहां लोगों ने सड़क के किनारे दुकानें व घरों का निर्माण कर रखा है। लोग निर्माण विभाग ने यहां सर्वे कार्य शुरू कर दिया है।

Explanation:

Similar questions