Math, asked by maahira17, 1 year ago

ABC में, E माध्यिका AD का मध्य-बिन्दु है। दर्शाइए कि ar(BED) = \frac{1}{4} ar(ABC) है।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:  Step-by-step explanation:

दिया है :  

∆ABC में, E माध्यिका AD का मध्य-बिन्दु है।

 

सिद्ध करना है :  

ar(BED) = 1/4 ar(ABC).

 

उपपत्ति :    

हम जानते हैं कि, त्रिभुज की एक माध्यिका त्रिभुज को बराबर क्षेत्रफल वाले दो त्रिभुजों में विभाजित करती है।

∆ABC में , AD माध्यिका है।

∴ ar(ABD) = ar(ACD)

या ar(ABD) = ½ ar(∆ABC) — (i)

∆ABD में , BE माध्यिका है।

∴ ar(BED) = ar(BAE)

ar(BED) = ½  ar(∆ABD)

ar(BED) = ½ × ½ ar(∆ABC)  

[समी (i) से मान रखने पर]

ar(BED) = ¼  ar(∆ABC)  

इति सिद्धम

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आकृति 9.23 में, \Delta ABC की एक माध्यिका AD पर स्थित E कोई बिन्दु है। दर्शाइए कि ar(ABE) = ar(ACE) है।  

https://brainly.in/question/10565689

 

एक किसान के पास समांतर चतुर्भुज PQRS के रूप का एक खेत था। उसने RS पर स्थित कोई बिन्दु A लिया और उसे P और Q से मिला दिया। खेत कितने भागों में विभाजित हो गया है? इन भागों के आकार क्या हैं? वह किसान खेत में गेहूँ और दालें बराबर-बराबर भागों में अलग-अलग बोना चाहती है। वह ऐसा कैसे करे?

https://brainly.in/question/10565378

Attachments:

Anonymous: he gave in English
Anonymous: report his answer
Answered by swatiBrijpuriya
0

ok

please make us Brinnest

Attachments:
Similar questions