Math, asked by maahira17, 1 year ago

ABCD एक समांतर चतुर्भुज है। प्रत्येक कथन को परिभाषा या प्रयोग किए गए गुण द्वारा पूरा कीजिए :
(i) AD = ...... (ii) \angle DCB = ...... (iii) OC = ...... (iv) m\ \angleDAB + m\ \angleCDA = .....

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Step-by-step explanation:

(i) AD = BC

क्योंकि समांतर चतुर्भुज के सम्मुख भुजाएं समान होती है।

(ii) ∠ DCB = ∠DAB

क्योंकि समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण बराबर होते है।

(iii) OC = OA

क्योंकि समांतर चतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित  करते हैं।

(iv) m∠DAB + m∠CDA = 180°

क्योंकि समांतर चतुर्भुज के कोई दो आसन्न कोण संपूरक होते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

(a) किसी सम बहुभुज में कम से कम कितने अंश का अंत:कोण संभव है? क्यों?

(b) किसी सम बहुभुज में अधिक से अधिक कितने अंश का बाह्य कोण संभव है?

https://brainly.in/question/11164557

(a) क्या ऐसा सम बहुभुज संभव है जिसके प्रत्येक वाह्य कोण का माप 22^\circ हो?

(b) क्या यह किसी सम बहुभुज का अंत:कोण हो सकता है? क्यों?  

https://brainly.in/question/11164235

Similar questions