ABCD एक समचतुर्भुज है। दर्शाइए कि विकर्ण AC कोणों A और C दोनों को समद्विभाजित करता है तथा विकर्ण BD कोणों B और D दोनों को समद्विभाजित करता है।
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
दिया है :
ABCD एक समचतुर्भुज है जिसके विकर्ण AC तथा BD है।
AD = AB = BC = CD ……….(1)
सिद्ध करना है :
(i) विकर्ण AC कोणों A और C दोनों को समद्विभाजित करता है
(ii) विकर्ण BD कोणों B और D दोनों को समद्विभाजित करता है।
उपपत्ति :
∆ABC तथा ∆CDA में,
AB = AD [समी (1) से]
AC = AC [उभयनिष्ठ]
BC = CD [समी (1) से]
∴ ∆ABC ≅ ∆ADC [SSS सर्वांगसमता नियम द्वारा ]
तब, ∠DAC = ∠BAC तथा ∠BCA = ∠DCA (CPCT द्वारा)
अतः विकर्ण AC कोणों A और C दोनों को समद्विभाजित करता है ।
इसी प्रकार हम सिद्ध कर सकते हैं कि , ∠ADB = ∠CDB तथा ∠ABD = ∠CBD. अतः , विकर्ण BD कोणों B और D दोनों को समद्विभाजित करता है।
इति सिद्धम
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
समांतर चतुर्भुज ABCD का विकर्ण AC कोण A को समद्विभाजित करता है (देखिए आकृति 8.19)। दर्शाइए कि
(i) यह को भी समद्विभाजित करता है।
(ii) ABCD एक समचतुर्भुज है।
https://brainly.in/question/10536230
दर्शाइए कि यदि एक चतुर्भुज के विकर्ण बराबर हों और परस्पर समद्विभाजित करें, तो वह एक वर्ग होता है।
https://brainly.in/question/10535481