Hindi, asked by teena9564sharma, 10 months ago

अभी अभी तो आया है मेरे वन में मृदुल वसंत कवि के इस कथन का क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by deepak269928
3

कभी का कथन है कि मेरा अभी मेरा अंत नहीं होगा विद्रोही कवि निराला मानो अपने विरोधी विरोधियों को को चुनौती देते हुए कह रहे हैं कि अभी उसका अंत नहीं हो सकता। उन्हें कोई समाप्त नहीं कर सकता अथवा निराला जी को मृतप्राय समझने की भूल आज कोई ना करे कभी कहता है कि अभी मेरे वन में बसंत आया है ।मेरे मन में नवीन उत्साह का संचार हुआ है ।इतने जल्दी मेरे मेरा अंत कैसे हो सकता है ।मुझे अभी संसार के लिए बहुत कुछ करना है मुझे मृत समझने की भूल ना करे।

l hope helpful you

Similar questions