Hindi, asked by gunjan33448, 4 hours ago

अभिभावक के साथ कार चलाना सीखने वाले किसी ट्रेनिंग स्कूल में जाएं और उनके उनके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कीजिए इनकी संबंधित एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by sivaparvathivallamse
2

Answer:

कार चलाना सीख रहे हैं तो पहले ही जान लें ये गुरु मंत्र, कुछ ही दिनों में बन जाएंगे सफल ड्राइवर

आज के समय में हर कोई कार चलाना सीखना चाहता है, क्योंकि अब हर कोई चाहता है कि उसके पास अपनी कार हो और वो उसे आने जाने के लिए इस्तेमाल करे। अगर आप भी कार चलाना सीखना चाहते हैं या फिर चलाना सीख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ज्यादा काम आने वाली है। जी हां आज हम आपको इस खबर के जरिए उन जरूरी बातों और नियमों के बारे में बता रहे हैं जो कार चलाना सीख रहे लोगों के लिए काफी फायदेमेंद है।

सबसे पहले कार के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जैसे कार किस कंपनी, मॉडल और वेरिएंट की है। कार चलाने से पहले गियरबॉक्स, क्लच और ब्रेक को ठीक से जांच लें।

ये भी पढ़ें- पहली बार भारत में नजर आई Bajaj की ये शानदार कार, कीमत सिर्फ 1.5 लाख रुपये

कार चलाना सीखते वक्त कार की स्पीड हल्की रखनी चाहिए, क्योंकि आप जितना कम स्पीड में कार को चलाएंगे उसको उतना ही ज्यादा समझ पाएंगे। स्पीड कम रहेगी तो आपका नियंत्रण रहेगा और गियर आसानी से चेंज कर पाएंगे।

कार में बैठते वक्त अपनी सीटिंग पोजिशन को ठीक कर लें, क्योंकि जब तक आप कार में आराम से बैठ नहीं पाएंगे तब तक आप ठीक से ड्राइविंग भी नहीं कर पाएंगे। कई बार क्या होता है कि सीटिंग पोजिशन ठीक न हो पाने की वजह से कंधे, कमर, घुटने और पैरों में दर्द होने लगता है जो कि आपको ड्राइविंग के दौरान परेशान कर सकता है।

शुरुआत में ध्यान को इधर-उधर न भटकाएं और कार को ठीक से देखते हुए ही ड्राइविंग करें, कार चलाने के लिए सिर्फ आगे ही नहीं देखा जाता है बल्कि रियर व्यू मिरर और साइड मिरर को भी देखा जाता है उसके बाद कार पर हर तरह से नियंत्रण होता है। अगर आप सभी नियमों का पालन करेंगे तो आप आसानी से एक अच्छे ड्राइवर बन जाएंगे।

कार चलाते वक्त बिना किसी बात हॉर्न नहीं बजाना चाहिए, इसका इस्तेमाल सिर्फ सामने वाले लोगों को जागरुक करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही कार चलाते वक्त मन हमेशा शांत रखना चाहिए, क्योंकि छोटी सी गलती कई लोगों की जान ले सकती है।

Explanation:

MARK ME AS BRAINIEST

if you like my answer

Answered by akshayapasnur
0

sorryyyyy

Explanation:

मुझे पता नहीं

Similar questions