अभागिन अमीना अपनी कोठरी में बैठी रो रही है । आज ईद का दिन है और उसके घर
में दाना तक नहीं है। लेकिन हामिद! उसके अंदर प्रकाश है, बाहर आशा की किरण
हामिद भीतर जाकर दादी से कहता है - "तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले आऊँगा
बिलकुल न डरना ।"
अ) 'त्योहार' शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानकर लिखिए ।
आ) 'अंदर' शब्द का विलोम शब्द पहचानकर लिखिए ।
इ) में सबसे पहले आऊँगा । (इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानकर लिखिए ।)
ई) 'इन' प्रत्यय से युक्त शब्द पहचानकर लिखिए ।
Answers
Answered by
0
अ) 'त्योहार' शब्द का पर्यायवाची शब्द : दिन
यहां दिन शब्द से तात्पर्य पर्व या उत्सव से है I
आ) 'अंदर' शब्द का विलोम शब्द : बाहर
इ) मैं सबसे पहले आऊँगा । इस वाक्य में आऊंगा क्रिया शब्द है l
ई) 'इन' प्रत्यय से युक्त शब्द : अभागिन
- ईदगाह मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है l
- ईदगाह की कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है, जिसमें पूरी घटना एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है।
- अंत में वह बच्चा बुढ़िया (दादी) को भी बचपन से ही बच्चा बना देता है।
- इस कहानी में मुंशी प्रेमचंद ने हामिद नाम के लड़के के माध्यम से बाल मनोविज्ञान का विस्तृत विवरण लिखा है। यह कहानी अंत तक रोचकता और उत्सुकता पैदा करती है।
- हामिद चार-पाँच साल का दुबला-पतला लड़का है। वह अपनी दादी अमीना के साथ रहता है। उनके माता-पिता का पिछले साल निधन हो गया था। लेकिन उन्हें कुछ और ही बताया गया है.
- ईद के मौके पर गांव में ईदगाह जाने की तैयारी की जा रही है. सभी को अपना काम खत्म कर ईद के मेले में जाने की जल्दी है। बच्चे सबसे ज्यादा खुश हैं। पाठ बताता है कि कब उनकी ईद एक खुशी के अवसर से मुहर्रम जैसे शोक में बदल जाएगी।
For more questions
https://brainly.in/question/23517229
https://brainly.in/question/19093287
#SPJ1
Similar questions