Science, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस उतसर्जित होती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

Answers

Answered by nikitasingh79
7
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को HCl कहते हैं।

अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो हाईड्रोजन गैस उतसर्जित होती है। तथा संबंधित लवण भी बनता है।

आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया 

Fe + H2SO4 --------> FeSO4 + H2

लेकिन सभी धातु अम्ल के साथ समान तरह से रिएक्ट नही करता है तथा वे लवण और हाइड्रोजन गैस नहीं बनाते हैं। जैसे कि कॉपर तनु अम्ल ( dilute acid) के साथ रिएक्ट नही करता है।
Similar questions