अभिकर्मक कितने प्रकार के होते है
Answers
Answer:
अभिकर्मक (reagent) : यह दो प्रकार का होता है।
1. इलेक्ट्रोन स्नेही (electrophilic)
2. नाभिक स्नेही (nucleophilic)
1. इलेक्ट्रोन स्नेही (electrophilic)
वह अभिकर्मक जिसमें इलेक्ट्रॉन की कमी होती है तथा इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति होती है , इलेक्ट्रॉन स्नेही अभिक्रमण कहलाता है।
सभी धनावेशित अभिकर्मक तथा कुछ इलेक्ट्रॉन न्यून यौगिक [AlCl3, BF3 , FeCl3] इलेक्ट्रान स्नेही अभिकर्मक की भांति व्यवहार करते है।
ये अभिकर्मक रासायनिक अभिक्रिया में उस स्थान पर आक्रमण करते है जहाँ इलेक्ट्रॉन घनत्व अधिकतम होता है इन्हें ‘E+‘ से व्यक्त करते है।
2. नाभिक स्नेही (nucleophilic)
वे अभिकर्मक जिनमें इलेक्ट्रॉन की अधिकता होती है , नाभिक स्नेही अभिकर्मक कहलाते है। सभी ऋणावेशित अभिकर्मक तथा कुछ एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म युक्त यौगिक नाभिक स्नेही अभिकर्मक की भाँती व्यवहार करते है।
ये अभिकर्मक रासायनिक अभिक्रिया में उस स्थान पर आक्रमण करते है जहाँ पर इलेक्ट्रॉन की कमी होती है , इन्हें Nu– से व्यक्त करते है।