History, asked by mdsalmanansari, 1 year ago

अभिलेख इतिहास के द्वार खोलते हैं कैसे​


mdsalmanansari: answer plz

Answers

Answered by kunalsingh36
6

अभिलेख पत्थर अथवा धातु जैसी अपेक्षाकृत कठोर सतहों पर उत्कीर्ण किये गये पाठन सामाग्री को कहते है। प्राचीन काल से इसका उपयोग हो रहा है। शासको के द्वारा अपने आदेशो को इस तरह उत्कीर्ण करवाते थे, ताकि लोग उन्हे देख सके एवं पढ़ सके और पालन कर सके। आधुनिक युग मे भी इसका उपयोग हो रहा है।यदि अत्यंत प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक के अभिलेखों का वर्गीकरण किया जाए तो उनके प्रकार इस भाँति पाए जाते हैं:

(1) व्यापारिक तथा व्यावहारिक,

(2) आभिचारिक (जादू टोना से संबद्ध),

(3) धार्मिक और कर्मकांडीय,

(4) उपदेशात्मक अथवा नैतिक,

(5) समर्पण तथा चढ़ावा संबंधी,

(6) दान संबंधी,

(7) प्रशासकीय,h

(8) प्रशस्तिपरक,

(9) स्मारक तथा

(10) साहित्यिक।


kunalsingh36: please joine me
Similar questions