Biology, asked by dhimanqwerjmi, 5 hours ago

अभिमार्जन किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ अभिमार्जन किसे कहते हैं ?

➲ अभिमार्जन से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है, जिसमें भीड़ के रेशों की चिकनाई, धूल और गर्त आदि निकाला जाता है।

भेड़ द्वारा उन प्राप्त करने के लिए उसकी त्वचा से उतारे गए बालों को टंकियों में डालकर अच्छी तरह धोया जाता है, जिससे उन बालों पर उपस्थित चिकनाई, धूल, मिट्टी, गंदगी वगैरह सब अच्छी तरह निकल जाए। यह प्रक्रिया ‘अभिमार्जन’ कहलाती है। आजकल के व्यवसायिक समय में यह प्रक्रिया बड़ी-बड़ी मशीनों से की जाती है। पहले इसे मानव द्वारा हाथों से किया जाता था।

अभिमार्जन के बाद साफ बालों को कारखानों में भेज दिया जाता है। जहाँ अलग-अलग गठन वाले बालों को छांटा और अलग अलग किया जाता है और ऊन बनाने की आगे की प्रक्रिया की जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by naiarun2
1

Answer:

Very good

Explanation:

Very good Answer

Similar questions