Hindi, asked by Manas2150, 1 year ago

अभी न होगा मेरा अंत अभी-अभी ही तो आया है मेरे वन में मदलवसंत-अभी न होगा मेरा- सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला'22. 'ध्वनि' कविता में 'मेरा' संबोधन किसके लिए किया गया है-a) कविb) प्रकृतिc) फूलd) (a) एवं (b) दोनोंगणित का शिक्षण23. 'कोण के विचार की व्याख्या करो' जैसे लर्निग आउटकम को साकार करने में उ
योगी हो सकने वाली गतिविधि(a) बच्चे शिक्षकों के स्पष्टीकरण के बाद ब्लैकबोर्ड से कोण के आरेख की नकल करते हैं(b) बच्चे शिक्षक के निर्देशनुसार, शिक्षक के साथ कोण बनाते हैं।बच्चे समूहों में पाठ्यपुस्तक से आरेखों की प्रतिलिपि बनाते हैं(d) बच्चों को उनके आसपास अलग-अलग संदर्भ दिए गए हैं ताकि वे पहचान सकें और पहचान करने केलिए प्रोत्साहित हो सकें24. जब प्रारंभिक गणित का शिक�षण हो रहा है, तो शिक्षकों को बच्चे के सर्वांगीण विकास के साथ-साथनिम्नलिखित किन विषयों के लनिंग आउटकम्स पर ध्यान देना चाहिए:_a) विज्ञान और आईसीटीb) सामाजिक विज्ञान और भाषाएँc) भाषाएँ और ईवीएसd) विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषाएँ​

Answers

Answered by prabhakarmishra16
3

Answer:

वसंत के लिए

Explanation:

कवि निराला जी कहती कि वसंत का मौसम आ चुका है

Answered by bhatiamona
8

'ध्वनि' कविता  सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला' द्वारा लिखी गई है|

'ध्वनि' कविता में 'मेरा' संबोधन किसके लिए किया गया है|

a) कवि

b) प्रकृति

c) फूल

d) (a) एवं (b) दोनों

इसका सही जवाब है

d) (a) एवं (b) दोनों|

'ध्वनि' कविता में 'मेरा' संबोधन कवि  और प्रकृति  दोनों के लिए किया है|

क्योंकि कवि ने प्रकृति के माध्यम से अपने मन यानि मानव मन की भावनाओं को उजागर किया है।   कवि ने प्रकृति के सुंदर उदाहरण दियें है, ऐसा लगता है कि पृथ्वी स्वयं कुछ कहना चाह रही हो |

कविता में वसंत ऋतु की शुरुआत में जो होता है उस के बारे में वर्णन किया है , जब वसंत ऋतु आती है तब सब कुछ नया होता | हर चीज़ सुन्दर लगती है , वसंत साल का सबसे सुन्दर मौसम होता है| वसंत तो एक शुरुआत होती है , वसंत में आगे चल फूल , फल बनते है| इसलिए वसंत बार-बार कह रहा है की अभी उसका अंत नहीं होगा|

Similar questions