Hindi, asked by chotavim9418, 18 days ago

अभिनंदन/ प्रशंसा पत्र लेखन करना

Answers

Answered by aryan418436
0

सेवा में,

श्री मनीष वर्मा,

ABC इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट,

दिल्ली।

विषय- चैरिटी के लिए प्रशंसा पत्र।

महाशय,

मैं अंकुश गुप्ता, स्नेह चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी पूरी संस्था की तरफ से आपके द्वारा दिए गए दान के लिए आपका धन्यवाद करता हूँ और आपका आभारी हूँ। जैसा की आप जानते हैं कि हमारी संस्था बच्चों के कल्याण के लिए काम करती है। हम गरीब और अनाथ बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के साथ-साथ उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार सही कौशल भी सिखाते हैं ताकि वयस्क होने पर वो अच्छी नौकरी पा सके व अच्छा जीवन व्यतीत करें।

आप पिछले कई सालों से हमारी संस्था से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर हमारी मदद करते रहें हैं। आपके द्वारा दी गयी राशि से हमारे कई बच्चे आज अच्छे स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। हम आपके दान और हमारी संस्था के प्रति प्यार व सहयोग का सम्मान करते हैं। समाज को बेहतरीन बनाने के लिए आपके जैसे अच्छे व्यक्तियों की जरूरत है।

एक बार फिर आपके इस नेक काम के लिए आपका धन्यवाद और हमें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में भी आपके सहयोग से आज के बच्चों को कल का जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद मिलती रहेगी।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

Similar questions