Hindi, asked by gudditomar01, 8 months ago

अभी समय है अभी नही कुछ बिगड़ा है।
देखौ, अभी सुयोग तुम्हारे पास बड़ा है।
करना है जो काम उसी में चित लगा दो,
अमने पर विश्वास रखो संदेह भगा दोगा
आएगा क्या समय, समप तो टला जा रहा
देखी जीवन व्यर्थ तुम्हारा चला जा रहा
जो वीरों की भाँति खड़े हैजानो अब भी।
करके कुछ जम बीच बड़े ही आलो अब भी
इस कविता में किसकी उपयोगिता बताई गई है?​

Answers

Answered by ronakchoudhary32
2

Answer:

समय......

The importance of time..........

Answered by vikasbarman272
0

इस कविता में समय की उपयोगिता बताई गई है l

समय की पहचान यह कविता सियारामशरण गुप्त जी द्वारा लिखी गई है l इस कविता की पंक्तियों में कवि यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि कुछ भी गलत नहीं हुआ है अर्थात अभी समय नहीं गुजरा है l आपके पास बहुत समय है, जो कुछ भी आप करना चाहते हैं, उसे पूरे दिल से करें, पूरे मन से करें। आपकी मेहनत, खुद पर विश्वास रखें। अपने मन से डर को निकाल दें और खुद पर भरोसा रखें कि आप कुछ भी कर सकते हैं। जो भी करना है अभी कर लो क्योंकि यही सही समय है l अगर एक बार हाथ से निकल गया तो दोबारा नहीं आएगा और फिर पछताओगे। समय को महत्वहीन मत समझो, उसके महत्व को पहचानो। आपका जन्म तभी सफल होगा जब आप कुछ ऐसा काम करेंगे जो अच्छा हो लेकिन अपनों के लिए नहीं दूसरों के लिए और ऐसा करने में आपको खुशी भी मिले। इन पंक्तियों में कवि ने समय के महत्व को समझाया है।

For more questions

https://brainly.in/question/6956320

https://brainly.in/question/9837607

#SPJ3

Similar questions