Hindi, asked by debraprice1337, 3 days ago

अभीष्ट मार्ग से क्या तात्पर्य है उस पर चलते हुए हमें क्या करना चाहिए ?

Answers

Answered by bhattrohit666
1

Answer:

जिसे प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से व्यक्ति द्वारा प्रयत्न (कोशिश) किया जा रहा हो तो उस किये जा रहे प्रयत्न से होने वाली प्राप्ति ही उस व्यक्ति का अभीष्ट कही जाएगी।

अतः कहा जा सकता है कि किये जा रहे प्रयत्न से प्राप्त होने वाले "इच्छित परिणाम" को ही "अभीष्ट" कहा जायेगा।

Explanation:

अभीष्ट मार्ग पर चलते हुए हमें क्या करना चाहिए

अपने इच्छित मार्ग पर प्रसन्नतापूर्वक हंसते खेलते चलो और रास्ते पर जो कठिनाई या बाधा पड़े उन्हें ढकेलते हुए आगे बढ़ जाओ। परंतु यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारा आपसी सामंजस्य न घटे और हमारे बीच भेदभाव न बढ़े। हम तर्क रहित होकर एक मार्ग पर सावधानीपूर्वक चलें।

if you like

Rate as a brainliest

to help others..

Similar questions