Hindi, asked by sarthak4141, 11 months ago

अभिव्यक्ति(अ)अन्न बैंक की आवश्यकता, इसपर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
26

Answer:

अन्न बैंक की स्थापना का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचाना है जो आज भी और इस प्रकार के प्रयासों से हम सच्चे रूप से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। अन्न बैंक की स्थापना का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचाना है जो आज भी भूखे पेट सो रहे है। जहां से असहाय एवं जरूरतमंद को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाता है। यह अन्न बैंक हमारी दान और सेवा भावना को चरितार्थ करने का अवसर प्रदान कर रहा है। अन्न बैंक की आवश्यकता है ,  जो लोग गरीब है , असहाय है किसी कारण उनके लिए यह योजना बहुत अच्छी है |

Similar questions