Hindi, asked by vishwakarmasharmila4, 1 day ago

अभिव्यक्ति
व्यक्ति के व्यवहार में शिष्टाचार झलकना चाहिए। विषय पर अपने विचार लिखिए।

Answers

Answered by kumari88095
4

Answer:

शील, विनम्रता, दया और शिष्टाचार एक अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति के अनिवार्य लक्षण हैं। इसलिए, एक अच्छा व्यवहार करने वाला व्यक्ति कभी भी गर्व या अभिमानी महसूस नहीं करता है और हमेशा दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखता है। ... हमें अपने शिक्षकों, माता-पिता, अन्य बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार करना चाहिए।

Explanation:

make me as brainliest

Answered by bhatiamona
1

अभिव्यक्ति

व्यक्ति के व्यवहार में शिष्टाचार झलकना चाहिए। विषय पर अपने विचार लिखिए।

व्यक्ति के व्यवहार में शिष्टाचार झलकना बहुत आवश्यक है । शिष्टाचार ही मनुष्य को सब अलग बनाता है । अच्छे शिष्टाचार से व्यक्ति की समाज में इज्ज़त होती है । जो व्यक्ति अपना जीवन शिष्टाचार के साथ व्यतीत करते वह जीवन हमेशा सफल होते है । हमेशा खुश रहते है ।

अच्छे शिष्टाचार से मनुष्य के स्वभाव, गुण, अनुशासन के बारे में पता चलता है । शिष्टाचार व्यक्ति हमेशा दूसरों के प्रति दया भावना रखता है । वह हमेशा खुश रहता है और दूसरों को खुश रखता है ।

शिष्टाचार से मनुष्य के संस्कारों का पता चलता है , उसके व्यवहार का पता चलता है । शिष्टाचार बहुत आवश्यक है । शिष्टाचार से जीवन महान बनता है । दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार, घर आने वाले का आदर करना, आवभगत करना, बिना द्वेष और निःस्वार्थ भाव से किया गया सम्मान शिष्टाचार कहलाता है । जो व्यक्ति शिष्टाचार से पेश आते हैं वे बड़ी-बड़ी डिग्रियां न होने पर भी अपने-अपने क्षेत्र में पहचान बना लेते हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/15011226

Sammelan ka mahatva ,vishay par apne vichar

https://brainly.in/question/14682416

अति से तो अमृत भी जहर बन जाता है​

Similar questions