अभावजन्य रोग किसे कहते है?
Answers
Answer:
वे रोग जो लंबी अवधि तक पोषक तत्वों के अभाव से होते हैं, उन्हें अभावजन्य रोग कहते हैं।
एक या अधिक तत्वों का अभाव हमारे शरीर में रोग पैदा कर सकता है। सभी अभाव जन्य रोगों से बचाव संतुलित आहार से किया जा सकता है।
अभावजन्य रोग किसे कहते है?
अभावजन्य रोग से तात्पर्य उन रोगों से होता है जो मनुष्य के शरीर में किसी विशेष पोषक तत्व के लंबी अवधि तक अभाव के कारण उत्पन्न हो जाते है ।
हम जानते हैं कि मनुष्य के शरीर को अलग-अलग पोषक पदार्थों की आवश्यकता पड़ती है। किसी एक ही पोषक पदार्थ से मनुष्य का सही पोषण नहीं हो सकता बल्कि उसे तरह-तरह के पोषक पदार्थों की आवश्यकता होती है।
यदि किसी मनुष्य के शरीर में किसी विशेष पोषक तत्व की आपूर्ति नहीं हो पाती तो उसके भोजन में उस पोषक तत्व की कमी हो जाती है। उस पोषक तत्व की कमी के कारण उसके शरीर में जो रोग या विकृति पैदा होगी उसे ही अभावजन्य रोग कहते हैं। लंबे समय तक संबंधित पोषक तत्व की कमी ऐसी किसी रोग या विकृति को जन्म दे सकती है, जो अभावजन्य रोग कहलाता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/39898398
रोगी को अलग रखने से क्या अभिप्राय है?
https://brainly.in/question/49111204
किसी देश में लिंगानुपात कम होने पर क्या होगा ?