Hindi, asked by mohitahirwar30, 3 months ago

*अभियोग-पत्र का अर्थ है:*

1️⃣ किसी आरोप का प्रमाणीकरण
2️⃣ किसी आरोप का परिणाम
3️⃣ किसी आरोप की निन्दा
4️⃣ किसी आरोप पर विचार​

Answers

Answered by shishir303
5

सही उत्तर है, विकल्प...

► 1️⃣ किसी आरोप का प्रमाणीकरण

व्याख्या:

‘अभियोग पत्र’ का अर्थ होता है, किसी आरोप का प्रमाणीकरण।

अभियोग पत्र वह कागज होता है, जिसमें किसी पर लगाए गए आरोप के संबंध में पूरा विवरण, तथ्य और साक्ष्य लिखे होते हैं। अभियोग पत्र किसी भी आरोप का प्रमाणीकरण होता है अर्थात संबंधित पक्ष पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके विषय में जो विवरण है, जो तथ्य हैं और जो साक्ष्य हैं। वह सब अब अभियोग पत्र में उल्लेखित होते हैं। अभियोग पत्र को अंग्रेजी में ‘चार्जशीट’ कहते हैं। अदालत में अभियोग पत्र प्रस्तुत होने के बाद ही किसी पर मुकदमा चलाया जाना आरंभ होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mushtaquesalar
0

Answer:

thanks again for your help

Similar questions