Hindi, asked by ayushrai39, 3 months ago

- अभियान पूर्ण हो जाने पर अंगदोरजी की क्या प्रतिक्रिया थी ? 'एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा' पाठ के
आधार पर बताइए ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ अभियान पूर्ण हो जाने पर अंगदोरजी की क्या प्रतिक्रिया थी ? 'एवरेस्ट : मेरी शिखर यात्रा' पाठ के  आधार पर बताइए ?​

✎... अभियान पूर्ण हो जाने पर अंगदोरजी की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, उन्होंने लेखिका को उन्होंने लेखिका बचेंद्री पाल को गले से लगा लिया और उनके कानों में धीरे से फुसफुसा कर बोले, दीदी, तुमने बहुत अच्छी चढ़ाई की, मैं बहुत प्रसन्न हूँ।

इस तरह अंगदोरजी अभियान की पूर्णता पर बेहद खुश हुए। अंगदोरजी लेखिका बचेंद्री पाल के रज्जू नेता थे। उन्होंने एवरेस्ट की यात्रा में लेखिका को बार-बार प्रोत्साहित किया और लेखिका के लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता की।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?  

https://brainly.in/question/11755055  

बचेंद्री पाल को किनके साथ चढ़ाई करनी थी?

https://brainly.in/question/17714622  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions