Hindi, asked by patelr141820, 2 months ago

अभियान से भाषिक सौंदर्य पर टिप्पणी लिखिए​

Answers

Answered by ranveerks1976
0

Answer:

rur vs Argentina it too early in life that we can talk about this and thought it was the last one I was just about anything that is so good to know that the one who is this what we have the same way as I can get the chance to see the is that I was just thinking about you guys doing anything in particular tub and the kids and I really don't want to be in your

Answered by jha37731
0

Answer:

हम बहुत सरल और साधारण शब्दों में स्वच्छ भारत अभियान पर भाषण उपलब्ध करा रहे हैं। ये स्वच्छ भारत अभियान, सरकार द्वारा 2014 में भारत को स्वच्छ भारत बनाने के लिए शुरु किया गया था। ये भारत में सबसे बड़ा सामाजिक विषय है कि, भारत में स्वच्छता की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कैसे सुलझाया जाये। प्रिय छात्रों या विद्यार्थियों, भारत में स्वच्छता लाने में भाग लेने के लिए स्वच्छ भारत अभियान पर भाषण अपनी जरुरत और आवश्यकता के अनुसार उपयोग करने के लिए, आप बिल्कुल सही जगह पर हो।

Explanation:

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, उप-प्रधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षक वृंद एवं यहां उपस्थित सभी बड़ो और साथियों को मेरा नमस्कार। आज मैं आप सबके सामने स्वच्छ भारत अभियान पर चंद शब्द बोलना चाहती हूं। स्वच्छ भारत अभियान अब किसी के परिचय का मोहताज नहीं है। देश का हर व्यक्ति इस अभियान से वाकिफ है और सफाई के इस अभियान में अपना सफल योगदान भी दे रहे हैं।

इस योजना का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2014 को मोदी जी के हाथों हुआ था और यह भी कहा कि 2019 तक इस योजना को सफल बनाना है। क्यों कि 2019 में गांधी जी की 150वीं जन्म तिथी है और इस अवसर पर मोदी जी उनको श्रद्धांजलि के तौर पर स्वच्छ भारत देना चाहते हैं। गांधी जी ने उस दौर में स्वच्छ भारत का स्वप्न देखा था। सरकार इस योजना कि सफलता के लिये बहुत धन खर्च कर रही है और अब तक भारके के 98 प्रतिशत क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है। आशा करती हूं की आप लोगों को ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी होगी।

Similar questions