अभ्यास
1. निम्नलिखित तापमानों को सेल्सियस इकाई में परिवर्तित करें: .
(a) 300K
(b) 573K.
2. निम्नलिखित तापमानों को केल्विन इकाई में परिवर्तित करें: +
(a) 25°C
(b) 373 °C.
3. निम्नलिखित अवलोकनो हेतु कारण लिखें:
(a) नैफ्थलीन को रखा रहने देने पर यह समय के साथ कुछ भी ठोस पदार्थ
छोड़े बिना अदृश्य हो जाती है।
(b) हमें इत्र की गंध बहुत दूर बैठे हुए भी पहुँच जाती है।
4. निम्नलिखित पदार्थों को उनके कणों के बीच बढ़ते हुए आकर्षण के अनुसार
व्यवस्थित करें:
(a) जल
(c) ऑक्सीजन
5. निम्नलिखित तापमानों पर जल की भौतिक अवस्था क्या है:
(a) 25°C
(b) 0°C
(c) 100°C?
6. पुष्टि हेतु कारण दें:
(a) जल कमरे के ताप पर द्रव है।
(b) लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर ठोस है।
7.273K पर बर्फ को ठंडा करने पर तथा जल को इसी तापमान पर ठंडा करने
पर शीतलता का प्रभाव अधिक क्यों होता है?
8. उबलते हुए जल अथवा भाप में से जलने की तीव्रता किसमें अधिक महसूस
होती है?
Answers
Answered by
3
hope this helps you
plzz follow me
Regards
Attachments:
Answered by
0
उबलते हुए जल अथवा भाप मे से जलने की तीव्रता किसमे अधिक महसूस होती है।
Similar questions