अभ्यास
1.सर्वनाम की परिभाषा बताइए।
2. बल देने के लिए अनिश्चयवाचक सर्वनामों में किसका प्रयोग किया जाता है?
3. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं?
1. सर्वनाम के भेद व उनके उदाहरण लिखिए।
2. अंतर स्पष्ट कीजिए-
पुरुषवाचक व निजवाचक सर्वनाम
Answers
जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं जैसे मैं तुम वह तुम्हारा अपना आदि
Answer:
Here is your answer!!...
Explanation:
1.
सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध से किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे, मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु) इत्यादि।
2.बल देने के लिए अनिश्चयवाचक सर्वनामों में -)I don't know the right answer!!
3.जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए ) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि.
4.छह भेद हैं –
पुरुषवाचक- उसने मुझे बोला था कि तुम पढ़ रही हो।
निश्चयवाचक -यह मेरी पुस्तक है।
वह माधव की गाय है
अनिश्चयवाचक - कोई आ रहा है।
दरवाजे पर कोई खडा है।
संबंधवाचक- जो कर्म करेगा फल उसीको मिलेगा।
प्रश्नवाचक- तुम क्या कर रहे हो ?
निजवाचक- मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं।