Hindi, asked by anvitgupta56, 6 months ago


अभ्यास

1.सर्वनाम की परिभाषा बताइए।
2. बल देने के लिए अनिश्चयवाचक सर्वनामों में किसका प्रयोग किया जाता है?
3. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं?

1. सर्वनाम के भेद व उनके उदाहरण लिखिए।
2. अंतर स्पष्ट कीजिए-
पुरुषवाचक व निजवाचक सर्वनाम​

Answers

Answered by sumitartist987
0

जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं जैसे मैं तुम वह तुम्हारा अपना आदि

Answered by shruti851202
0

Answer:

Here is your answer!!...

Explanation:

1.

सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध से किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे, मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु) इत्यादि।

2.बल देने के लिए अनिश्चयवाचक सर्वनामों में -)I don't know the right answer!!

3.जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा खुद के लिए या दुसरो के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – मैं, हम (वक्ता द्वारा खुद के लिए), तुम और आप (सुनने वाले के लिए ) और यह, वह, ये, वे (किसी और के बारे में बात करने के लिए) आदि.

4.छह भेद हैं –

पुरुषवाचक- उसने मुझे बोला था कि तुम पढ़ रही हो।

निश्चयवाचक -यह मेरी पुस्तक है।

वह माधव की गाय है

अनिश्चयवाचक - कोई आ रहा है।

दरवाजे पर कोई खडा है।

संबंधवाचक- जो कर्म करेगा फल उसीको मिलेगा।

प्रश्नवाचक- तुम क्या कर रहे हो ?

निजवाचक- मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं।

Similar questions