World Languages, asked by Avandhi, 9 months ago

अभ्यासः
1. उचितपदानि चित्वा रिक्तस्थानानि पूरयत
i._____पठन्ति (छात्रौ, छात्रा:)
ii._____पाठयति। (अध्यापका:, अध्यापक:)
iii.______पृच्छन्ति। (शिष्या:, शिष्यौ)
iv.______वदत:। (बालौ, बाल:)
v.______विकसन्ति। (पुष्पे, पुष्पाणि)
vi.______पतति। (फलम्, फले)

Answers

Answered by soni6201726
1

Explanation:

पलवल। नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने और मोबाइल फोन पर अश्लील मेसेज भेजने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई है। अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत प्रवीण के अनुसार एक गांव निवासी छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने गांव के स्कूल से आठवीं कक्षा पास करने के बाद नजदीक के गांव कीलड़कियों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया। दाखिल लेने के बाद जिस स्कूल से उसने आठवीं कक्षा पास की थी उस स्कूल के एक अध्यापक ने उसे मोबाइल फोन दिया। जिसके बाद अध्यापक उसे फोन पर कॉल कर बुलाता और उसके साथ अश्लील हरकतें करता। छात्रा का आरोप है कि अध्यापक फोन पर उसे अश्लील मेसेज भेजता और गंदी बातें भी करता है। इसके अलावा जब वह आठवीं कक्षा में थी तभी से अध्यापक उसे गंदे तरीके से स्पर्श करता था। अध्यापक की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत सोमवार को महिला थाना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि छात्रा के बयान लिए जा रहे हैं और फोन की जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Answered by sksbhavsar
5

Answer:

1- 2, 2-1, 3-1,4-2,5-2,6-1

Similar questions