अभ्यास-कार्य 11
निम्नलिखित विषय पर 150 से 200 शब्दों में एक संक्षिप्त प्रस्ताव लिखिए।
मनुष्य के जीवन में मित्रता का बहुत महत्व है। सच्चा मित्र मनुष्य को उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचा देता है। जबकि
दुष्ट मित्र मनुष्य को अवनति के ऐसे गड्ढे में गिराता है जिसमें से मनुष्य कभी बाहर ही नहीं निकल पाता। उपर्युक्त पंक्तियों
को ध्यान में रखकर मित्रता का अर्थ एवं मानव-जीवन में मित्रता का महत्व, मित्रों के प्रकार, अच्छे मित्र के लाभ तथा बुरे
मित्र की हानियाँ आदि का वर्णन करते हुए 'मित्रता' विषय पर एक संक्षिप्त लेख लिखिए।
Answers
Answer:
मित्र जो हमें सहारा देता है आपको मजबूती देता है जो अच्छा मित्र होता है वह लेकिन जब बुरा मित्र होता है तो खुद वह आपसे जलने लगता है जब आप पढ़ाई में आगे रहते हो तो उससे उसे कभी नहीं लगता कि हम उससे आगे जाए ऐसा होता है अच्छा मित्र लेकिन बुरा मित्र , उसे हमेशा लगता है कि आप कभी भी उससे पढ़ाई में ज्यादा मार्क्स मत लाओ वह हमेशा आपसे चलता है लेकिन आपको अच्छे और बुरे मित्र की परख होनी चाहिए तभी आप अपने जीवन को अच्छे से संभाल पाएंगे क्योंकि जिंदगी की भाग दौड़ में मित्र एक ऐसी चीज है जो हमें अच्छा भी बनाती है और बुरा भी बनाती है वह आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन से मित्र के साथ रहना चाहते हो मित्रता एक बड़ी अच्छी प्यारी चीज है अगर आप किसी के अच्छे या सच्चे मित्र हो तो आपको कभी भी उसकी मित्रता तोड़ती नहीं चाहिए मित्रता कहे तो पूरा भरोसा एक व्यक्ति पर करना अगर वह व्यक्ति अच्छा होगा तो वह जरूर आपकी मित्रता निभाए गा लेकिन वही बुरा होगा तो वह एक सेकंड में आपकी मित्रता को तोड़ जाएगा विश्वास को तोड़ देगा भरोसे को तोड़ देगा इसीलिए आप कभी किसी मित्र का भरोसा मत तोड़ना क्योंकि जितना सुख या दुख आप दूसरों को देते हो वही आपके पास वापस आता है