Hindi, asked by khushboorai197, 5 months ago

अभ्यास
कहानी में से
1. चीन का राजा भारत जाने की दिशा और रास्ता क्यों जानना चाहता था?
2. चीन के राजा ने सैनिकों की भर्ती क्यों शुरू कर दी?
3. वृद्ध के साथी ज़ोर-ज़ोर से क्यों रोने लगे?
4. कलिंग के राजा ने गुप्त बैठक क्यों बुलाई?​

Answers

Answered by noorsharma101018
14

Explanation:

चीन का राजा निर्दययी और लालची था । उसने के भारत के कलिंग प्रदेश के बारे में सुना था। इसलिए कलिंग को लूटने के लिए वह भारत की दिशा और रास्ता जान्ना चाहता था।

चीन के राजा ने महामंत्री की सलाह पर अपने राज्य को बढ़ाने का निर्देश दिया । इसके लिए उसे बड़ी सेना की ज़रूरत थी। इसके लिए उसने सैनिकों की भर्ती शुरू कर दी।

वृद्ध के साथी चीन के राजा को मूर्ख बना रहे थे कि इस जन्म में तो हम अपनी जन्मभूमि नहीं देख सकेंगे इसलिए वह ज़ोर ज़ोर से रोने लगे ।

कलिंग का राजा इक बुद्धिमान राजा था । उसने अपने राज्य में बुद्धिमान वृद्धों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए इक गुप्त‌ बैठक बुलवाई क्योंकि ।

hope it helps

Similar questions