Hindi, asked by atangyguy11, 5 months ago

अभ्यास प्रश्न
1. चित्रा द्वारा निकाले गए चित्र को देखकर अरुणा ने कौन-सी टिप्पणी की?
2 विदेश जाने के बाद चित्रा का सपना किस प्रकार साकार हुआ?
3 दोनों सहेलियों की सोच के बारे में लेखिका ने क्या कहा है?​

Answers

Answered by shishir303
3

1. चित्रा द्वारा निकाले गए चित्र को देखकर अरुणा ने कौन-सी टिप्पणी की ?

➲  चित्र द्वारा निकाले गए चित्र को देखकर अरुणा ने चित्रा से कहा कि तुमने जिस भिखारिन का चित्र बनाया है, यह दोनों बच्चे उसी भिखारिन के हैं। भिखारिन दोनों बच्चे को अनाथ छोड़कर मर गई थी, इनका पालन-पोषण मैंने किया है।

2. विदेश जाने के बाद चित्रा का सपना किस प्रकार साकार हुआ ?

➲  विदेश जाने के बाद चित्रा उन्नति के शिखर पर पहुंच गई। विदेशों में उसकी कला को बहुत सराहा गया और वह एक प्रसिद्ध चित्रकार बन गई। उसके चित्रों की अनेक जगह प्रदर्शनियां लगने लगी।

3. दोनों सहेलियों की सोच के बारे में लेखिका ने क्या कहा है ?​

➲  दोनों सहेलियों की सोच के बारे में लेखिका ने कहा है कि एक सहेली चित्रा केवल अपने निर्जीव चित्रों के सहारे अपनी भावनाएं व्यक्त करती रही, यानि भिखारिन का चित्र ही बनाती रही जबकि दूसरी सहेली अरुणा ने सजीव चित्रों के सहारे अपनी भावनाओं को साकार रूप दिया, यानि उसने उस भिखारिन के अनाथ बच्चों को पाला पोसा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

दो कलाकार कहानी में सच्ची कलाकार कौन है? अरुणा या चित्रा?

https://brainly.in/question/5107597  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions