Hindi, asked by rajnandini34, 1 year ago

अभ्यास प्रश्न
निम्नलिखित काव्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
1. यह धरती है उस किसान की
जो बैलों के कंधों पर बरसात घाम में
जुआ भाग्य का रख देता है
जोत डालता है मिट्टी को
और बीज फिर बो देता है
नए वर्ष में नई फसल के,
ढेर अन्न का लग जाता है
यह धरती है उस किसान की।
नहीं कृष्ण की, नहीं राम की
नहीं तेग, तलवार, धर्म की
नहीं राव की, नहीं रंक की
नहीं किसी की, नहीं किसी की
धरती है केवल किसान की।
सूर्योदय सूर्यास्त असंख्यों
सोना ही सोना बरसाकर मोल नहीं ले पाए इसको
भीषण बादल आसमान में गरज-गरजकर
धरती को न कँपा पाए हैं
प्रलय सिंधु में डूब-डूबकर उभर-उभर आई है ऊपर
यह धरती तो है किसान की।
धरती को कवि ने केवल किसान की क्यों माना है?
(i) किन पंक्तियों में कवि ने यह दर्शाया है कि वर्षा और
बाढ़ धरती का कुछ नहीं बिगाड़ पाते?​

Answers

Answered by Avinash596
1

Explanation:

sv ncc nss nd zbshfshwhehght xxx hhddhdhhstdhxhhhhhfddddnufhfhf

Similar questions