Hindi, asked by adika22cool, 4 months ago

अभ्यास प्रश्न
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए-
1. उसने अपनी कविता स्वयं अपने आप पढ़कर सुनाई।
2.मैं आपको इसके लिए धन्यवाद लेता हूँ।
3. उन अपराधियों को मृत्युदंड की सज़ा मिली।
4.सिवा आपको छोड़कर मैं किसी से बात नहीं करूंगा।
5.निरपराधी को दंड देना उचित नहीं।
6. अनेकों नदियाँ सागर में जाकर मिल जाती हैं।
7. नेता जी को सुनने के लिए भारी-भरकम भीड़ जमा हो गई।
* आपका पत्र आपके धन्यवाद के साथ मिला।
9. पुस्तक मेले के माध्यम से लोगों ने बहुत पुस्तकें खरीदीं।
10. चोर सिपाही को देखकर दौड़ पड़ा।
11. बेटा दुकान से मिठाई लेकर भागता हुआ आया।
12. मुझे एक गर्म प्याला चाय दो।
15. आपकी बात सुनकर मैं विस्मय हूँ।
14.
में खड़ा रहा, किंतु स्टेशन पर गाड़ी नहीं आया।
15. में उपेक्षा के बिना कोई काम नहीं करता।
16. में अपने विद्यार्थियों पर अभिमान करता हूँ।
17. मैं अपने दोस्तों से प्रार्थना करता हूँ कि वे मेरा बात सुनें।
18. लेखक को उसकी पुस्तक के अनुकूल सम्मान मिलना चाहिए।
19. मित्र ही हत्या कर तुमने बहुत बड़ा पाप किया है।​

Answers

Answered by medoremon08
0

1. उसने अपनी कविता स्वयं पढ़कर सुनाई।

2.मैं आपको इसके लिए धन्यवाद देता हूँ।

3. उन अपराधियों को मृत्युदंड मिला।

4.आपको छोड़कर मैं किसी से बात नहीं करूंगा।

6. अनेकों नदियाँ सागर में मिल जाती हैं।

7. नेता जी को सुनने भारी-भरकम भीड़ जमा हो गई।

8. आपका पत्र धन्यवाद के साथ मिला।

9. मेले के माध्यम से लोगों ने बहुत पुस्तकें खरीदीं।

10. चोर सिपाही को देख कर दौड़ पड़ा।

11. लड़का दुकान से मिठाई लेकर भागता हुआ आया।

12. मुझे एक गर्म प्याली चाय दो।

15. आपकी बात सुनकर मैं विस्मित हूँ।

14. मैं स्टेशन पर खड़ा रहा, किंतु स्टेशन पर गाड़ी नहीं आयी।

15. मैं अपेक्षा के बिना कोई काम नहीं करता।

16. मैं अपने विद्यार्थियों पर गर्व करता हूँ।

17. मैं अपने दोस्तों से कहता हूँ कि वे मेरा बात सुनें।

18. लेखक को उसकी पुस्तक के लिए सम्मान मिलना चाहिए।

19. मित्र की हत्या कर तुमने बहुत बड़ा पाप किया है।

Similar questions