Hindi, asked by shalvi80, 3 months ago

अभ्यास
पाठ में से
1. प्रमोद कौन था? वह किसकी विदा करवाने आया था?
2. जीवन लाल कमला की विदा क्यों नहीं करना चाहता था?
3. अपनी विदाई न होने पर कमला की क्या प्रतिक्रिया थी?
4. राजेश्वरी ने जीवन लाल को क्या समझाया?
5. पाठ के आधार पर नीचे कुछ कथन दिए गए हैं। सही क
गलत कथनों के आगे गलत (x) का निशान लगाता​

Answers

Answered by dolfirathor59
1

Answer:

इसीकारण प्रमोद अपनी बहन कमला को उसकी ससुराल से विदा कराने आया था . 2) जीवनलाल ने कमला को विदा करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि कमला के पिता ने शादी में उनके स्तर के अनुरूप दहेज दिया था। ... इस एकांकी का उद्देश्य दहेज प्रथा की बुराइयों को दर्शाना है।

Explanation:

hope it helps you

Answered by muskanmishra58
0

Answer:

  1. प्रमोद कमला का भाई था। वह कमला को विदा करने आया था।
  2. जीवनलाल ने कमला को विदा करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि कमला के पिता ने शादी में उनके स्तर के अनुरूप दहेज दिया थाl
  3. अपने विदाई ना होने पर कमला रोने लगी क्योंकि वह भी अपनी सखियों की तरह विवाह के बाद का पहला सावन अपने मायके बिताना चाहती थी।
  4. तब राजेश्वरी ने अपने पति जीवन लाल की आँखें खोलने के लिए कहती है कि अब वे शराफत और इन्सानियत की दुहाई दे रहे हैं जबकि खुद अपनी बहू को दहेज के पाँच हजार कम पड़ने की वजह से उसके भाई को अपमानित कर विदा नहीं कर रहे थे। जीवनलाल को अपनी गलती का अहसास होता है।
Similar questions