English, asked by sakshipathania933, 7 hours ago

अभ्यास पाठ में से 1. 'तलवार का महत्त्व होता है म्यान का नहीं'-इस उदाहरण के द्वारा कवि क्या कहना चाहते हैं? 2 छोटे-से घास के तिनके की निंदा क्यों नहीं करनी चाहिए? 3. कठोर वचनों का मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Answers

Answered by anilprajapati73150
0

the sun is a star everybody known that. use of noun clause

Answered by ritugiri26
2

Answer:

1. कबीर ने तलवार और म्यान के माध्यम से अत्यंत गूढ़ और रोचक बात कही है। उनके अनुसार हमें वस्तु को महत्व देना चाहिए न की वस्तु के डिब्बे को, कबीर इसी प्रकार गुणों को महत्व देने की बात करते हैं । वे शरीर को म्यान मानते हैं । उनके अनुसार व्यक्ति का अपना कोई अस्तित्व नहीं है जब तक कि उसमें गुणों का संचार न हो । अतः गुण यहां तलवार है और शरीर म्यान है।इसलिए हमें गुणों को महत्व देना चाहिए।आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।‌

2. हमें छोटे से घास के तिनके की निंदा इसलिए नहीं करनी चाहिए क्योंकि किसी भी छोटे वस्तु या प्राणी को हमें कम नहीं समझना चाहिए । उसने भी उतनी ही ताकत होती है , जितनी एक हाथी में यह मानना उचित होगा कि एक छोटा सा तिनका भी अगर हमारे आंख में चला जाए , तो हमें कितनी परेशानी उठानी पड़ेगी ।

3. कठोर वचन व्यक्ति को नीचा दिखाता है।  कठोर वचन बोलने वाले व्यक्ति की कोई इज्ज़त नहीं करता समाज में सब उससे बुरा समझता है | कठोर वचन सब कुछ खत्म कर देते है चाहे हम कितने भी सफल इंसान क्यों न हो , मनुष्य का व्यवहार से ही उसकी इज्ज़त होती है |  कठोर वचन  को नीचे गिरते है |

Similar questions