Hindi, asked by singhkulbhushan805, 2 days ago

अभ्यास परखें स्वयं को 1. निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइए (क) मुखिया ने बड़ी शालीनता से कहा जाओ उसको लाओ (ख) बालक के स्वभाव की जाँच करने के लिए पिता ने उसके सामने खिलौने रुपए और भगवद् गीता रख दी (ग) निमाई पंडित मुसकराते हुए बोले घबराते क्यों हो (घ) उनको कौन सा फूल पसंद आएगा (ङ) पेरियालवार ने झुंझलाकर कहा अरो नासमझ तू यह क्या कर रही (च) मैंने गाड़ी से निकलकर उनसे पूछा आप कहाँ जा रहे हैं है। (छ) मंटू और कैलाश ने आकर बताया कुसुम भाभी कहती हैं कि उन्होंने तो कड़ा देखा नहीं 2. निम्नलिखित गद्यांश में उचित विराम-चिह्नों का प्रयोग कीजिए गौतम बुद्ध ने अंगुलिमाल से कहा क्यों भाई सामने के पेड़ से चार पत्ते तोड़ लाओगे अंगुलिमाल के लिए यह काम क्या मुश्किल था वह दौड़कर गया और जरा सी देर में पत्ते तोड़कर ले आया बुद्ध ने कहा अब एक काम करो जहाँ से इन पत्तों को तोड़कर लाए हो इन्हें वहीं लगा आओ अंगुलिमाल बोला यह कैसे हो सकता है बुद्ध ने कहा भैया जब जानते हो कि टूटा जुड़ता नहीं तो फिर तोड़ने का काम क्यों करते हो 3. उपयुक्त विकल्प चुनका रिक्त स्थान पूरे कीजिए (क) अंकों को लिखते समय अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है। (अर्धविराम/अल्पविराम) (ख) तुम कौन हो इस वाक्य में प्रश्नसूचक चिह्न लगेगा। (प्रश्नसूचक/पूर्णविराम) (ग) लेखन में विस्मय, आश्चर्य, हर्ष, घृणा आदि भावों का संकेत देने के लिए विस्मयादिसूधर्मवहन प्रयोग किया जाता है। (विस्मयादिसूचक/उद्धरण) (घ) वाक्य में किसी शब्द पर बल देने के लिए इकहरे उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता दोहरे) है। (इकहरे/ (ङ) शब्दों के जोड़ों के बीच में योजक चिह्न का प्रयोग किया जाता है। (उद्धरण/योजक) (1) का 87​

Answers

Answered by AestehticLoVE
1

रहे हैं है। (छ) मंटू और कैलाश ने आकर बताया कुसुम भाभी कहती हैं कि उन्होंने तो कड़ा देखा नहीं 2. निम्नलिखित गद्यांश में उचित विराम-चिह्नों का प्रयोग कीजिए गौतम बुद्ध ने अंगुलिमाल से कहा क्यों भाई सामने के पेड़ से चार पत्ते तोड़ लाओगे अंगुलिमाल के लिए यह काम क्या मुश्किल था वह दौड़कर गया और ज

Similar questions