अभ्यास
स किसे कहते हैं ? इसके कितने भेद हैं ? उदाहरण के साथ लिखिए।
यीभाव समास किसे कहते हैं? उदाहरण के साथ लिखिए।
) निम्नलिखित का समास विग्रह कीजिए-आसमुद्र, रातोंरात, प्रत्येक, यथाशक्ति।
) निम्नलिखित का समास कीजिए-जैसी इच्छा हो, मास-मास, जीवन पर्यंत, दिन ही दिन में
समास
मास का दूसरा पद प्रधान होता है उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। इस समास में कारकों की वि
है और उन विभक्तियों के नाम के अनुसार इसके भेद किए गए हैं।
समास के भेद
कर्म तत्पुरुष
धन को प्राप्त
नगर को गत (गया हुआ)
पुरस्कारप्राप्त
ग्रामगत
पुरस्कार को प्राप्त
ग्राम को गत (गया
.
+
आसमुद् का समास विग्ह
Answers
Answer:
समाज में लड़कियों के लिए अभिशाप बने दहे•ा-प्रथा, बाल-विवाह और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुप्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सिन्दुरिया में गुरुवार को छात्र सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा ग्रामीणों को जनजागरूकता अभियान के माध्यम से दहेज-प्रथा, बाल-विवाह और भ्रूण हत्या को समाज के जड़ से खत्म करने के लिए रैली निकाली गई। अभियान के दौरान हाथ में लिए तख्तियों पर लिखा था-Þबेटी नही है किसी से कम मिटा दो अपने सारे भ्रम, हर घर में ये आवाज उठेगी बेटियां भी अब आगे बढ़ेगी, क्रिकेट में पढ़ेंगे छक्के-चौके अब बेटियों को भी दो मौके, अरमानों का मोल लगाना बंद करो दहेज के लिए लड़का बेचना बंद करो, जो बेटी को दे पहचान माता-पिता वही महान, दहेज नारी का अपमान है दहेज एक अभिशाप है, बेटी बचाने का करो इरादा अभी से दो हमें यह वादा आदि स्लोगन के माध्यम से लड़कियों को इन तीनों अभिशापों से मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों से निवेदन किया।