Science, asked by heerramandeep2567, 7 months ago

Abhasi surya uday kya hai

Answers

Answered by AwesomeSoul47
5

\huge\underline{\underline{\mathit\blue{hola \: mate}}}

\huge\boxed{\fcolorbox{pink}{orange}{Question}}

Abhasi surya uday kya hai ?

\huge {\mathbf{\purple{A}\green{N}\pink{S}\blue{W}\purple{E}\green{R}\pink{!}}}

सूर्य हमारी पृथ्वी से 15 करोड़ किलोमीटर दूर है। यह मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम से बना है। इसकी बाहरी सतह की अपेक्षा अंदर की सतह ज्यादा गर्म होती है। सूक्ष्म तौर पर देखने पर यह हमें दो भागों में दिखाई देता है। जब सूर्य उदय होता है तब धीरे-धीरे इसकी किरणों पृथ्वी पर पहुंचती हैं।

सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में आठ मिनट उन्नीस सेकेंड का समय लगता है। शाम के समय प्रकाश के हल्के और कमजोर होने से सूर्य हमें स्पष्ट और पूरा दिखाई देता है परंतु जब सूर्य दोपहर के समय ठीक पृथ्वी के ऊपर होता है,उस समय उसकी तेजस्वी किरणें पृथ्वी की ओर आती हैं। उन तेज किरणों के असर से हमें सूर्य का बाहरी हिस्सा न दिखकर सिर्फ अंदर का ही भाग नजर आता है।

इस दौरान सूर्य को देखना आंखों के लिए हानिकारक होता है। इन अवधि में सूर्य के आकार में भी बदलाव दिखता है जो वायुमंडलीय दबाव की वजह से है।

\bold\purple{♡}{\red{\underline{\pink{\mathbf{Hope \: it's \: helpful \: for \: you .}}}}}\bold\blue{♡}

Similar questions