Hindi, asked by Parthkhandelwal69, 1 year ago

abhi abhi ek chaatra ko anushasan se na chalne ki vajeh se daat padi ha. anya 2 mitron ke beech vivad ko lekar samvaad kariye

Answers

Answered by Anonymous
12
देविका : हर्षा तुमने सुना आज सपना को अनुशासन में न रहने की वजह से डाँट पड़ी है ।

हर्षा : सही तो हुआ , अगर अनुशासन में नहीं रहेगी तो यही होगा ।

देविका : बात तो तुमने ठीक ही कही है ।

हर्षा : विद्यार्थी जीवन में अनुशासन काफी जरूरी है ।

देविका : और जो इसकी पालना नहीं करेगा उसे दंड तो मिलना ही चाहिए ।

हर्षा : और हाँ तुम भी कई बार अनुशासन भंग कर देती हो आगे से ख्याल रखना ।

देविका : हाँ मैं ख्याल रखूँगी ।

हर्षा : बाय ।

देविका : बाय ।

#Be Brainly !!

Anonymous: Devika xD
Anonymous: lol
Answered by GalacticCluster
9
<b>उत्तर !

______________________________

संवाद लेखन :

अंसल : आज तो मोहन को बहुत डांट पड़ी प्रधानाचार्य से।

आकाश : उसने गलती ही ऐसी की थी, दिनभर कक्षा के बाहर घूमता रहता है।

अंसल : वह बिल्कुल भी अनुशासित नहीं है। उसका पढ़ने में में भी नहीं लगता।

आकाश : और क्या , एक दिन तो वह अध्यापक जी से बद्तमीज़ी से बात कर रहा था।

अंसल : आज तो हद ही हो गई थी। प्रधानाचार्य तो उसे विद्यालय से निकलने ही वाला थे।

आकाश : मित्र , अनुशासित रहना बहुत ज़रूरी है वरना किसी मुसीबत में पड़ सकते है।

अंसल : आज जो हुआ , मैंने सीखा कि अनुशासन नहीं तो इंसान कुछ भी गलत कर सकता है।

आकाश : एक अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में सफ़लता प्राप्त करता है।

अंसल : सही कहा! अच्छा में चलता हूं। घर का कुछ समान लेना है।

आकाश : मैं भी जा रहा हूं , कल मिलते हैं।

_______________________________

धन्यवाद !

rishab80: Hiiiii
Similar questions