Abhi to mukut bandha tha math ka explain
Answers
Answered by
5
यह एक करुण रस का उदाहरण है
अभी तो मुकुट बंधा था माथ
इसका अर्थ है किसी अपने का वियोग या अपने का दूर होना एवं प्रेमी से सदैव दूर चले जाने से या विछुड़ जाने से जो दुःख होता है, और जो कभी वापिस नहीं आएगा. और कोई हानि के कारण जो नुकसान और दुःख होता है.
Answered by
1
करुण रस |
Explanation:
- जब कभी भी किसी भी साहित्य काव्य या गद्य आदि को पढ़ने से मन में करुणा या दया का भाव उत्पन्न होता है तो उसे हम करुण रस कहते हैं।
- करुणा रस का स्थाई भाव शोक होता है।
- इस रस में, किसी अपने का वियोग, विनाश या प्रेमी से हमेशा के लिए बिछड़ जाने या दूर चले जाने की वजह से जो दुख या वेदना जन्म लेती है उसे करुण रस कहते हैं |
और अधिक जानें:
Karun Ras ki paribhasha udaharan sahit
brainly.in/question/6044044
Similar questions