Abhiman Rishton ki mithas ko samapt kar deta hai kaise
Answers
Explanation:
Because when we are in attitude we talk with each other in attitude that is why we say abhiman rishton ki mithas ko samapt kar deta ha.
अभिमान रिश्तों की मिठास समाप्त कर देता है
Explanation:
अभिमान रिश्तो की मिठास खत्म कर देते हैं यह बात सत्य है। रिश्ते ही हमारे जीवन के एक महत्वपूर्ण कड़ी है । हम सब रिश्तो से जुड़े हुए हैं । रिश्ते बहुत अनमोल होते हैं। रिश्ते बहुत नाजुक डोर से जुड़े होते हैं । हमें रिश्ते को इमानदारी और दिल से निभाना चाहिए।
जबकि अभिमान एक ऐसी चीज है जो रिश्तों को खत्म कर देती है। अभिमानी व्यक्ति अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझता। जिस व्यक्ति के अंदर अभिमान आ गया वह अपने आप को सबसे श्रेष्ठ समझता है।अपने आप को योग्य और समर्थ समझता है । वे अपने अभिमान के चक्कर में अपने पुराने से पुराने और अच्छे से अच्छे रिश्तों को ठुकरा देते हैं और अपने अभिमान के कारण एक समय में अभिमानी लोग स्वयं को अकेला पाते हैं।
इसलिए जब एक अबजहिमानी व्यक्ति अपना अभिमान दिखने लगता है तो सभी लोग स्वयं को उससे दूर करने लगते है और इस प्रकार अभिमान रिश्तों की मिठास समाप्त कर देता है ।
और अधिक जानें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296