Hindi, asked by gurbakshsingh2079, 10 months ago

Abhinandan patra Kaiser likhte hai

Answers

Answered by sardarg41
1

Answer:

दोस्तों, हमारे देश में सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक आयतनों में निस्वार्थ सेवादारों को सम्मानित करने की प्रशंसनीय परंपरा का चलन है। वृस्तित रूप में देश और समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले विशिष्ट जनों को भी समाज सम्मानित करके, उनके पुनीत कार्यों की प्रशंसा और अनुमोदना करके समाज के अन्य समर्थ लोगों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करता है जिससे अच्छाई की भावना को बढ़ावा मिले। इस तरह की अनुशंसा में व्यक्ति विशेष को सम्मान पत्र या अभिनंदन पत्र अथवा मोमेंटो प्रदान करके उन्हें जन समूह के सामने सम्मानित किया जाता है। ऐसा ही एक अभिनंदन पत्र पार्ट 2 का नमूना आपके सामने प्रस्तुत है।

Similar questions