Hindi, asked by pawandeep774032, 1 year ago

अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आँचल में दूध और आँखों में पानी

में कौन सा रस है

Answers

Answered by anvika66
33

Karund ras....hope it helps

Answered by bhatiamona
0

अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आँचल में दूध और आँखों में पानी' में कौन सा रस है?

इसका सही जवाब होगा :

: — करुण रस

'अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आँचल में दूध और आँखों में पानी' इस पंक्ति में "करुण रस" प्रकट हो रहा है।

व्याख्या :

'अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी आँचल में दूध और आँखों में पानी' इन पक्तियों में ‘करुण रस’ की उत्पत्ति हो रही है। क्योंकि पंक्ति में  दुख का भाव प्रकट हो रहा है।

करुण रस में किसी अपने प्रियजन के वियोग या अन्य किसी प्रकार की हानि अथवा प्रियतम से बिरह आदि के कारण जो दुख एवं वेदना उत्पन्न होती है, वहाँ करुण रस प्रकट होता है।

करुण रस का स्थाई भाव होता है और इसके अनुभाव छाती पीटना, गहरी सांस छोड़ना, लेना, लोटना, भूमि पर पछाड़ खाकर गिरना, विलाप करना आदि हैं।

#SPJ3

Similar questions