Hindi, asked by Varshithamunnangi, 6 months ago

about abdul kalam in hindi 10 lines ​

Answers

Answered by yasrajugoal
2

Explanation:

अब्दुल कलाम को मिसाईल मैन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने सेना के लिए अग्नि जैसी मिसाईल का निर्माण किया था। 5. अब्दुल कलाम का जन्म गरीब परिवार में हुआ था। आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वह स्कूल से आने के बाद अखबार बेचा करते थे।30 नव॰ 2018

Answered by Rohinisd25
2

Answer:

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुल आब्दीन कलाम है।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हमारे भारत के ११ वे राष्ट्रपति थे और वह एक महान वैज्ञानिक भी थे।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन नाम से भी जाना जाता है।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक होने के साथ ही जानेमाने एयरोस्पेस इंजीनियर थे।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने भारत जे राष्ट्रपति बनने से पहले इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संग) और रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन में एयरोस्पेस इंजीनियर के तोर पर काम किया था।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में रामेश्वरम, मद्रास प्रेसिडेंसी, ब्रिटिश इंडिया जो आज तमिलनाडु है वहां हुआ था।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति, वैज्ञानिक और इंजीनियर होने के साथ ही अच्छे लेखक भी थे।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी को कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें पद्मा भूषण, पद्मा विभूषण, भारत रत्न जैसे बड़े पुरस्कार शामिल है।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी ने उनकी ग्रेजुएशन मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से 1960 में पूरी की थी।

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की मृत्यु 27 जुलाई 2015 को शिलांग मेघालया, इंडिया मैं हुई थी।

Similar questions