Hindi, asked by akhilesh9228, 1 year ago

About boat 10 lines in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
195

नाव या नौका (boat) डाँड़, क्षेपणी, चप्पू, पतवार या पाल से चलने वाली एक प्रकार की छोटी जलयान है। आजकल नावें इंजन से भी चलने लगी हैं और इतनी बड़ी भी बनने लगी हैं कि पोत (जहाज) और नौका (नाव) के बीच भेद करना कठिन हो जाता है। वास्तव में पोत और नौका दोनों समानार्थक शब्द हैं, किंतु प्राय: नौका शब्द छोटे के और पोत बड़े के अर्थ में प्रयुक्त होता है।

Answered by MavisRee
73

नाव पर 10 वाक्य :

"निर्मल निश्छल धारा जन जन मांगे किनारा "

अरे दूर देखि एक ठाँव,वहां खड़ी है प्यारी नावI"

जब धाराएँ सामने हो दूर खड़ी नाव दिखाई दे दे तो हम 4 दोस्त जोर से आवाज़ लगाते हैं I ओ नाविक !इधर आ शाम ढलती जा रही है I हमें उस पार जाना है और नाविक चप्पू चलता हुआ धीरे धीरे हमारे पास आ जाता है और कहता है भैया मैं तो घर जा रहा था  तुम्हारी आवाज़ सुनी  तो आ गया I हमलोगों ने कहा अरे भाई !हम तुम्हें पैसे देंगे तुम ऐसे ही थोड़े ले जाओगे I नाविक  हम पैसों के लिए आपकी समस्याया के समाधान बनके आये हैं Iइस वक़्त यहाँ कोई नाव नहीं रहती और रात भी होने को है I हम गरीब ज़रूर हैं पर हमारा काम पैसों की तुलना में जन जन का कल्याण करना ज्यादा आवश्यक है Iउसकी बात पर चुप रहकर हम चुप चाप उसके नाव पर चढ़ जाते हैं I

नाविक भैया हर चीज़ को पैसे से मत तोलना" संसार सागर का एक ही नाविक है ईश्वर वो क्या हमें उस पार पहुंचाने के लिए पैसे लेता है I"

Similar questions