Hindi, asked by sainikhil22, 1 year ago

about Christmas in hindi 4 to 5 lines

Answers

Answered by afrujaKawsar48
6
hlo mate.

here is your answer.

__________________

✝✝क्रिसमस क्रिस्टियन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है ।यह दिसम्बर माह मे मनाया जाता है ।क्रिस्टियन धर्म के प्रवर्तक जेसास क्राइस्ट का जन्मदिन को ही क्रिसमस मनाया जाता है ✝✝।

_________________

hope it helps you
Answered by TR0YE
6
⛦Hᴇʀᴇ Is Yoᴜʀ Aɴsᴡᴇʀ⚑
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬☟

✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝✝
     ❖क्रिसमस❖
==============================

❖ क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है।

❖ ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।

❖ यह 25 दिसंबर को हर प्रति वर्ष मनाते हैं।

❖ भौगोलिक दृष्टि से क्रिसमस विश्व का सबसे बड़ा त्यौहार है।

❖ सभी अपने घरों में क्रिसमस ट्री को झालरों, रंगबिरंगे सितारों से सजाते हैं।

❖ इस दिन सभी ईसाई लोग चर्च जाते हैं और सामूहिक प्रार्थना करते हैं।

 ❖ इस दिन लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हैं।

❖ यह पर्व हमें सच्चाई और सदभावना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

________
धन्यवाद...✊
Similar questions
Math, 1 year ago