Hindi, asked by rimfg9390, 1 year ago

About clever rabbit some important points in hindi

Answers

Answered by LegenderyKrishna
3
एक बार की बात है, एक जंगल में एक शेर था। वह शेर बहुत गमंडी और गुस्से वाला था। वह अपनी भूंख के लिए ही नहीं अपितु अपने मनोरंजन के लिए जन्तुंऔ की हत्या किया करता था। सारे जंतुऔ ने शेर के इस प्रकोप से परेशान होकर यह निर्णय लिया की उन्हें इस विषय पर शेर से बात करनी चाहिए। उन्होंने एक बार शेर को निमंत्रण पर बुलाया. वहा सारे जंतु भी एकत्रित हुए। वहा हाथी, खरगोश, हिरण, भालू, बन्दर, लोमड़ी, चुहाँ, गाए, बैंस, गिल्हेरी, बारासिंगा आदि थे। उन्होंने शेर से कहा की अगर शेर इसी तरह से जंगल में जन्तुंऔ का शिकार करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सारे जन्तुंऔ जंगल से लुप्त हो जायेंगे। उन्होंने शेर के सामने एक प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव के अनुसार, एक एक कर हर एक दिन एक जंतु शेर के भोजन के लिए उसकी गुफा में भेज दिया जायेगा। एक तरह शेर अपने भोजन के आलावा जन्तुंऔ का शिकार नहीं कर पायेगा। इस प्रस्ताव से जन्तुंऔ को भी चेन मिलेगा। शेर ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। शेर के लिए यह सही भी था क्यूकि अब उसे शिकार करने के लिए अपनी गुफा से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा। उस दिन के बाद से हर दिन एक जंतु शेर के लिए भेजा जाने लगा। एक बार एक खरगोश की बारी आई। वह खरगोश बहुत चतुर था और उससे एक उपाय सूझा। वह खरगोश शेर के बस कुछ देर से गया। इस पर शेर बहुत गुस्सा हुआ और जब उसने एक छोटे से खरगोश को देखा तो उससे और भी गुस्सा आया। शेर गुस्से में बोला की में सारे जन्तुंऔ को खा जाऊंगा। खरगोश बोला की इसमें उसका कोई दोष नहीं है। उसके भोजन के लिए 5 खरगोश भेजे गए थे मगर रास्ते में 4 खरगोशों को एक दूसरा शेर खा गया और वह एक लोता खरगोश अपनी जान बचा कर उसके पास आया। इस पर शेर बोला उस जंगल में केवल वही शेर है और खरगोश उसे वह जगह पर लेकर जाये जहाँ उसने दूसरा शेर देखा था। खरगोश उस शेर को एक कुंए के पास लेकर चला गया और बोला की उसने दूसरे शेर को उस कुंए के अन्दर देखा था। शेर ने जब उस कुंए में देखा तो उससे अपनी छवि दिखाई दी। अपनी छवि देख कर शेर को लगा की उस कुंए में दूसरा शेर है। शेर ने उससे लड़ाई कर उसे अपने जंगल से बाहर करने की सोची और और यह सोच कर उस कुंए में छलांग लगा दी। ऐसा कर शेर ने अपनी जान गवा दी। इस तरह खरगोश ने न केवल अपनी परन्तु दूसरे जन्तुंऔ की भी जान बचा ली। “इसलिए कहते हैं की बल से बुद्धि बड़ी होती है!”
Similar questions