Hindi, asked by samg7985, 11 months ago

About farmhouse in 60 words in Hindi

Answers

Answered by Manjutch25
0

Answer:

You can search it on google.For perfect ans

Answered by robinbeniwal671
1

Answer:

घर के आगे लॉन, पर्सनल स्वीमिंग पूल, बेहतरीन पार्किग स्पेस, गार्डेनिंग या फिर फार्मिग का शौक पूरा करने के लिए स्पेस, अगर ऐसे घर की चाह आपकी है तो जाहिर है फार्म हाउस में ही पूरी हो सकती है। अगर आप भी किसी फार्म हाउस में निवेश की योजना बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें..

भाग दौड़ भरी जिंदगी से दूर, हरे-भरे माहौल में रहने का सुख यदि आप भी पाना चाहते हैं तो निश्चय ही फार्म हाउस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। वैसे बड़ी जमीन की आवश्यकता और अधिक कीमत होने की वजह से ऐसा निवेश हर किसी के वश की बात नहीं होती। पिछले कुछ वर्षो में बड़े शहरों के निकटवर्ती इलाकों में छोटे आकार के फार्म हाउसेज का चलन भी तेजी से बढ़ा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि ऐसे विकल्प में निवेश के जरिये आप किराये के रूप में भी हर महीने अच्छी आय हासिल कर सकते हैं। बहुराष्ट्रीय विदेशी कंपनियों और राजनयिकों के बीच ऐसे विकल्प की मांग बहुत अधिक है। अगर आप भी किसी फार्म हाउस में निवेश करने जा रहे हैं तो दूसरे संपलियों में निवेश की तरह यहां भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Similar questions