Hindi, asked by gkmm, 1 year ago

About fee lines on bus in Hindi like bus travel best answer from a ​

Answers

Answered by Anonymous
2

बस की यात्रा{Bus travel}

हम पाँच मित्रों ने तय किया कि शाम चार बजे की बस से चलें। पन्ना से

इसी कंपनी की बस सतना के लिए घंटे भर बाद मिलती है जो जबलपुर की

ट्रेन मिला देती है। सुबह घर पहुँच जाएँगे। हम में से दो को सुबह काम पर

हाज़िर होना था इसीलिए वापसी का यही रास्ता अपनाना जरूरी था। लोगों ने

सलाह दी कि समझदार आदमी इस शाम वा

ली बस से सफ़र नहीं करते। क्या

रास्ते में डाकू मिलते हैं? नहीं, बस डाकिन है।

बस को देखा तो श्रद्धा उमड़ पड़ी। खूब वयोवृद्ध थी। सदियों के अनुभव

के निशान लिए हुए थी। लोग इसलिए इससे सफ़र नहीं करना चाहते कि

वृद्धावस्था में इसे कष्ट होगा। यह बस पूजा के योग्य थी। उस पर सवार कैसे

हुआ जा सकता है!

Similar questions