Hindi, asked by vishbk4507, 1 year ago

About goldsmith in hindi matter with pictures

Answers

Answered by SanaRocks
29
सुनार (वैकल्पिक सोनार या स्वर्णकार) भारत और नेपालके स्वर्णकार समाज से सम्बन्धित जाति है जिनका मुख्य व्यवसाय स्वर्ण धातु से भाँति-भाँति के कलात्मक आभूषणबनाना, खेती करना तथा सात प्रकार के शुद्ध व्यापार करना है। यद्यपि यह समाज मुख्य रूप से हिन्दू को मानने वाला है लेकिन इस जाति का एक विशेष कुलपूजा स्थान है। सुनार अपने पूर्वजों के धार्मिक स्थान की कुलपूजा करते है। यह जाति हिन्दूस्तान की मूलनिवासी जाति है। मूलत: ये सभी क्षत्रिय वर्ण में आते हैं इसलिये ये क्षत्रिय सुनार भी कहलाते हैं। आज भी यह समाज इस जाति को क्षत्रिय सुनार कहने में गर्व महसूस करता हैं।

HAPPY TO HELP!!!
♥♥SanaRocks♥♥


Answered by Priatouri
5

सुनार शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा के स्वर्णकार शब्द से हुई है I हिंदी में इस शब्द का अर्थ अर्थ सोने या सोने जैसी धातुओं का उत्पादनकर्त्ता के लिए इस्तेमाल किया जाता है I सुनार लोग सोने व सोने जैसे धातुओं का आभूषण बनाने का व्यवसाय करते हैं I भारतीय समाज में सुनारो का स्थान बहुत ऊंचा  है, इन्हें क्षत्रिय वर्ण में रखा जाता है I

Attachments:
Similar questions