About holi to your friends in letter
Answers
Answered by
1
Answer:
Explanation:
भेजने वाले का पता
-----------------
--------------
दिनांक -----
प्रिय मित्र
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 2 मार्च को होली खेलने के लिए मेरे घर आओगो तो मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। पिताजी बाज़ार से बहुत सारे रंग,पिचकारी,गुलाल और मिठाइयाँ लाए हैं। हम उस दिन शाम को पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैंने अपने कुछ और मित्रों को भी बुलाया है। माताजी भी तुम्हें याद कर रही हैं और वह तुम्हें देखकर बहुत खुश होंगी। मैं उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
तुम्हारा मित्र
नाम---
Similar questions