Hindi, asked by maggi2, 1 year ago

about jaipur city in hindi

Answers

Answered by ishaqzaade10
3
भारत के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध शहरों में से एक जयपुर जो की पिंक सिटी के नाम से भी प्रसिद्ध है. इसे यह नाम इसलिए मिला क्योकि यहाँ पे हवा महल स्थिथ है जो की बहुत  लोकप्रिय है भारत और सारी दुनिया में रात के समय में जब यहाँ पे गुलाबी रंग की लाइट जलती है तोह यह पूरा गुलाबी दीखता है इस वजह से इसको पिंक सिटी से नवाज़ा गया है . 

हवा महल 

जयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित पचास फीट ऊंचे और एक फुट से भी कम चौडे हवामहल की निराली भव्य छवि के कारण यह जयपुर के व्यक्तिव और उसकी सुन्दरता का पर्याय बन गया है | इस भव्य, कलात्मक व सुन्दरता से परिपूर्ण भवन का निर्माण महाराजा प्रतापसिंह ने अपने शाशन में करवाया था . 

जंतर मंतर 

जयपुर सिटी जंतर मंतर के लिए भी प्रसिद्ध है जन्तर-मन्तर का निर्माण जयपुर शहर की स्थापना के समय में कराया गया था | इसका निर्माण समय की जानकारी प्राप्त करने के लिए करवाया गया था. 

जल महल 

जल महल जो की जयपुर-आमेर मार्ग स्थिथ एक तालाब के ऊपर स्थिति एक महल है जो पानी में बना है. इसका निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया था . कहा जाता है की सवाई जयसिंह ने अश्वमेघ यज्ञ में आमंत्रित ब्राह्मणों के भोजन व विश्राम की व्यवस्था इसी जलमहल में कराई थी. 

जयपुर भारत का एक भौत ही अमूल्य शहर है जहा पे राजस्थान की मिठाई से भरी मिठास और राजस्थानी लोकप्रिय नाच भी दीखता है . जयपुर राजस्थान की राजधानी है . जयपुर एक स्वच्छ और शांत शहर है जहा पे संस्कृति का अभी भी वास है . इस शहर में अभी भी राजा महाराजा रहते है जो इसकी ख़ूबसूरती को और भी बढ़ा देता है .
Similar questions