Hindi, asked by adhu39, 1 year ago

about kabir das in Hindi

Answers

Answered by alex9179
2
कबीरदास | Kabirdas. कबीर हिंदी साहित्य के महिमामण्डित व्यक्तित्व हैं। कबीर के जन्म के संबंध ...
Answered by Anonymous
3

♠️संत कबीर दास ♠️



कबीर या भगत कबीर 15वीं सदी के भारतीय


 रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन युग में ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्यधारा के प्रवर्तक थे। इनकी रचनाओं ने हिन्दी


प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया।


उनके लेखन सिक्खों के आदि ग्रंथ में भी


मिला जा सकता है।



कबीर के जन्म के संबंध में अनेक किंवदन्तियाँ हैं। कुछ लोगों के अनुसार वे रामानन्द स्वामी के आशीर्वाद से काशी की एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से पैदा हुए थे, जिसको भूल से रामानंद जी ने पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे दिया था। ब्राह्मणी उस नवजात शिशु को लहरतारा ताल के पास फेंक आयी।



वे हिन्दू धर्म व इस्लाम के आलोचक थे। उन्होंने सामाजिक अंधविश्वास की निंदा की और सामाजिक बुराइयों की सख़्त आलोचना की थी। उनके जीवनकाल के दौरान हिन्दू और मुसलमान दोनों ने उन्हें अपने विचार के लिए धमकी दी थी।



कबीर पंथ नामक धार्मिक सम्प्रदाय इनकी शिक्षाओं के अनुयायी हैं।



कबीर के माता- पिता के विषय में एक राय निश्चित नहीं है कि कबीर "नीमा' और "नीरु' की वास्तविक संतान थे या नीमा और नीरु ने केवल इनका पालन- पोषण ही किया था। कहा जाता है कि नीरु जुलाहे को यह बच्चा लहरतारा ताल पर पड़ा पाया, जिसे वह अपने घर ले आया और उसका पालन-पोषण किया। बाद में यही बालक कबीर कहलाया।



कबीर ने स्वयं को जुलाहे के रुप में प्रस्तुत किया है -



"जाति जुलाहा नाम कबीरा


बनि बनि फिरो उदासी।'




♠️यह तुम्हे मदद करेगा ♠️



( @_@ ) ( @_@ )

Similar questions