about kalayana lakshmi in hindi
Answers
Answer:
तेलंगाना सरकार ने कल्याण लक्ष्मी/शादी मुबारक योजना के वित्तीय लाभ को 75,116 रुपए से बढ़ाकर 1,00,116 रुपए कर दिया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में एक बयान में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कल्याण लक्ष्मी/शादी मुबारक योजना के तहत लड़की की शादी के लिए दी जाने वाली राशि 75,116 रुपए से बढ़ाकर 1,00,116 रुपए कर दी गई है.’
राज्य सरकार, कल्याण लक्ष्मी/शादी मुबारक योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों को शादी के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराती है. इस योजना को दो अक्टूबर, 2014 को लाया गया था. राव ने कहा, ‘शुरुआत में, योजना कल्याण लक्ष्मी को अनुसूचित जाति/जनजाति केलिए और शादी मुबारक को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शुरू किया गया था, जिसके तहत लड़की की शादी के लिए 51,000 रुपए दिए जाते थे.’
इसके बाद इसे समाज के हर तबके के लिए शुरू कर दिया गया. पिछले साल, इस राशि को बढ़ाकर 75,116 रुपए कर दिया गया था. इस योजना के तहत अभी तक 3,60,000 लड़कियों की मदद की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस योजना ने बाल विवाह को रोकने जैसे अन्य सामाजिक लक्ष्यों को हासिल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़कियों के अभिभावक अब उनकी शादी करने के लिए उनके 18 साल का होने का इंतजार करते हैं.